युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। झारखंड के नये डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) अनुराग गुप्ता को पुनः डीजीपी बनने पर झामुमो नेता अकील अख्तर उर्फ रिजवान ने बधाई दी। उन्होंने झारखंड की राजधानी रांची स्थित डीजीपी कार्यालय कक्ष में उन्हें गुलदस्ता देकर अभिनन्दन किया।
बात दें कि अनुराग गुप्ता 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।झामुमो नेता रिजवान ने झारखंड की विधि व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की और भरोसा जताया कि राज्य में नए डीजीपी के दिशा निर्देश में शांति व्यवस्था कायम रहेगी। वहीं रिजवान ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भी बातचीत की। साथ ही व्यापारियों में भय का माहौल समाप्त हो, ऐसी रणनीति बने। इस पर पहल करने की बात कही।
डीजीपी गुप्ता ने बधाई के लिए धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि राज्य में विधि व्यवस्था बेहतर होगी। साथ ही कहा कि अपराध और अपराधियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूर्व से ही सतर्क हैं व यथा संभव कार्रवाई भी जारी है। कहा कि सभी समुदाय कानून के लिए समान हैं और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है।
36 total views, 36 views today