विधायक जोबा द्वारा मतदान की अपील,जनता दिलेरी से कर रही है पसंद-खान
सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। कोल्हान की धरती को शहीदों और बलिदानियों की धरती कहा जाता है। शहिदों की धरती कोल्हान से सिंहभूम लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री सह झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में मतदान करने की अपील वरीय झामुमों नेता मो. तबारक खान ने की है।
इस संदर्भ में झामुमों वरीय नेता खान की अगुवाई में जिला के हद में गुवा के नुईया व आसपास के गाँवो के साथ साथ जैतगढ़ में एक मई को झारखंड मुक्ति मोर्चा का कार्यक्रम एवं बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे झामुमो नेता खान ने कहा कि जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़ने वाले शहिद देवेंद्र मांझी की पत्नी वर्तमान में मनोहरपुर की विधायक जोबा मांझी झामुमो लोकसभा प्रत्याशी को आम ग्रामीण पूरे दिलेरी से पसंद कर रहे है।
सच्चाई यह है कि लोकसभा प्रत्याशी मांझी के शहिद पति देवेंद्र मांझी कोल्हान के सारंडा, कोल्हान व पोड़ाहाट के जल, जंगल, जमीन बचाओ अभियान के मुखिया थे।वे चक्रधरपुर और मनोहरपुर से एक एक बार विधायक भी रहे है। झामुमो सुप्रीमो दीशोम गुरु शिबू सोरेन के बाद देवेंद्र मांझी ही दूसरे बड़े आंदोलनकारी नेता थे, जिसकी हत्या गोईलकेरा बाजार में अपराधियों द्वारा कर दी गई थी।
शहीद मांझी की सहानुभूति और लोकप्रियता के कारण जोबा मांझी विधायक बनी। मांझी बिहार सरकार और झारखंड सरकार में लगातार मंत्री रहीं है। उनकी सादगी और ईमानदार छवि जनता के बीच चर्चा में है। झामुमों नेता तबारक खान ने कहा कि आदिवासी एकजूटता का लाभ चुनाव में झामुमो को मिलेगा। इसके लिये पार्टी अन्दर ही अन्दर लगी हुई है।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जोबा माझी के पति की शहादत के बाद यह कमान उनकी पत्नी ने अपने हाथों में संभाल रखी है। वह रहिवासियों के बीच लोकप्रिय व मिलनसार है। अतः झारखंड को बचाने हेतु आत्मिकता रूप से निर्णायक और सही निर्णय लेना आमजनों का दायित्व है।
167 total views, 1 views today