झामुमो प्रखंड कमेटी करेगी विरोध, मंत्री से मिलकर रखेगी बात
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। नागरिक मंच कसमार द्वारा मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो का कसमार प्रखंड के हद में गर्री में आगामी 11 जनवरी को सम्मान समारोह किया जाना है।
आयोजित सम्मान समारोह का कसमार प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। इसे लेकर 6 जनवरी को गर्री पंचायत भवन परिसर में प्रखंड सचिव सोहेल अंसारी के नेतृत्व में बैठक की गयी। बैठक के दौरान ने कहा गया कि बगैर झामुमो प्रखंड या जिला समिति को विश्वास में लिये ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना झामुमो समेत गठबंधन दलों के खिलाफ है। कहा गया कि उक्त कार्यक्रम में कई वैसे जन को आमंत्रित किया जा रहा है जो झामुमो या गठबंधन दल के कभी समर्थक नहीं रहे है, बल्कि विरोधी दलों का समर्थक रहे हैं। विधानसभा चुनाव के पूर्व जो मंत्री के विरोध में बातें कर रहे थे, सामने आने पर कतराते थे।
वे आज योगेंद्र महतो के चुनाव जीतने और मंत्री बनने के बाद सम्मान और अभिनंदन समारोह करने को आगे आ रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम से झामुमो संगठन और गठबंधन दलों में दरार उत्पन्न होगा। ऐसे मौकापरस्त से सावधान रहने की जरूरत है। कहा गया कि झामुमो कार्यकर्ताओं से बगैर सहमति लिये बैनर पोस्टर में नाम देकर जगह-जगह लगाया जा रहा है। इस समारोह में झामुमो जिला समिति के अध्यक्ष समेत किसी पदाधिकारी का नाम तक नहीं है।
बैठक में संजय कुमार महतो, अमित जायसवाल, मो. शेरे आलम, तनवीर आलम, इरफान अंसारी (बबलू), कुलदीप करमाली, इरफान अहमद, नन्दन किशोर कपरदार, मृत्युंजय जायसवाल, मोबिन अंसारी, मुन्ना अंसारी, मासूम अली रजा, विष्णु जायसवाल, हरेंद्र महतो, रवि महतो, द्वारिका प्रसाद महतो, कृष्णा घाँसी, विनीत जायसवाल, अमीर फजल, शाहिद रजा चिश्ती, प्रतीक जायसवाल, रिजवान अंसारी, इनायत अंसारी एवं अन्य उपस्थित थे।
38 total views, 1 views today