विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां (Gomiya) प्रखंड के हद में ललपनियाँ तिलका मांझी चौक पर 30 सितंबर की शाम किसान बिल के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा गोमियां द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने किसान बिल व केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए कदम पेड़ चौक तक पहुंचे।
मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुदु मांझी ने कहा कि यह बिल किसानों के हित में नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित किसान बिल को वापस लेने की मांग की तथा कहा कि सरकार किसानों को छलने का काम कर रही है। कहा कि कोरोना काल में लोग त्रस्त हैं। बेरोजगारी चरम सीमा तक पहुंच गई है। इस ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं जाता। दूसरी तरफ सरकार निजी कंपनियों के फायदे के लिए इस तरह के बिल को पास करवा रही है।
मौके पर वरीय नेता संतोष साव, उपाध्यक्ष मितोन सोरेन, मुखिया बबूली सोरेन, आनंद सागर, बुधन सोरेन, संजय सोरेन, पारसनाथ टुडु, शिवराम टुडु, हीरालाल, दुर्गा मांझी, राम बृक्ष, अजीत बास्के आदि उपस्थित थे।
294 total views, 1 views today