एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले जगराहा डैम के सौंदर्यीकरण के लिए बिछाए जा रहे पेबर ब्लॉक कार्य में बरती जा रही अनियमित्ता की शिकायत मिलने पर झामुमो (JMM) के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा व माकपा के वरिष्ठ नेता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 29 जून को कार्य स्थल का जायजा लिया। नेताओं ने यहां कार्यरत श्रमिकों और ग्रामीण रहिवासियों से गुणवत्ता की जानकारी हासिल किया।
कार्य स्थल से लौटने के क्रम में उपरोक्त नेताओं ने कहा कि डीएमएफटी फंड (DMFT) से जगराहा डैम के सौदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। सबसे पहले डैम की भीड़ में पेबर ब्लॉक बिछाने का कार्य किया जा रहा है। नेताओं ने कहा कि लातेहार उपायुक्त के द्वारा पूरे जिले के लाइफ लाइन एवं दर्शनीय स्थानों के सौंदर्यीकरण का प्रयास जारी है। जो सराहनीय है।
उपायुक्त (Deputy Commissioner) के प्रयास से ही यहां भी कार्य हो रहा है, परंतु अफसोस की बात है कि ठेकेदार अभियंता एवं बिचौलियों के गठजोड़ से शुरुआती कार्यों में ही घटिया कार्य कर उपायुक्त के इन महत्वकांक्षी परियोजनाओं पर ग्रहण लगाया जा रहा है। जगराहा डैम में भी ठेकेदारों, बिचौलियों एवं अभियंताओं द्वारा लूट संस्कृति चालू कर दिया गया है।
नेताओं ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में योजना स्थल पर योजना से संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है। डैम की भीड़ पर पेबर ब्लॉक लगाने का कार्य किया जा रहा था, जिसमें घोर अनियमितताएं बरती जा रही है। कहा गया कि डैम की भीड़ से मिट्टी हटाकर समतलीकरण का कार्य ठीक ढंग से नहीं किया गया है।
समतल करने के लिए ना तो रोलर चलाया गया और ना ही वैब्रेटर का प्रयोग किया गया है। असमतल सतह पर ही बिना आरसीसी ढलाई किए केवल 2-3 इंच बालू छिड़ककर पेबर ब्लॉक लगाया गया है।
नेताओं ने कहा कि पेवर ब्लॉक बिछाने के बाद दोनों ओर से सतह को जाम करने के लिए जिस मसाले का प्रयोग किया जा रहा है उसमें नाम मात्र का गिट्टी और सीमेंट मिलाया जा रहा है। वह भी पत्थर हो चुका है अथवा खराब सीमेंट है। स्थल पर कोई तकनीकी पदाधिकारी अथवा कर्मचारी नहीं है।
जैसे तैसे काम कराकर राशि की बंदरबांट की फिराक में ठिकेदार लगे हुए हैं। घटिया कार्य होने से इलाके के ग्रामीणों में भारी रोष है। नेताओं ने गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने की मांग लातेहार जिला उपायुक्त अबु इमरान से किया है।
217 total views, 1 views today