प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो रहिवासी मो. रमजान का बीते 19 जुलाई की संध्या इंतकाल हो गया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता ने दुनियां को अलविदा कह कुच कर गए।
जानकारी के अनुसार झामुमो सक्रिय कार्यकर्ता मो. रमजान का 19 जुलाई की शाम 6 बजे निधन हो गया। खबर पाकर राज्य के मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो अपने समर्थकों के साथ तेलो पहुंचे तथा पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ हमारा हमेशा हमदर्दी रहेगा।
मौके पर शिवलाल महतो, मंजूर आलम, शमशेर आलम, संतोष सिंह, अशोक कर्मकार, रामु महतो, नारायण महतो, शहजाद आलम, मुर्तुजा आलम, जहीर आलम, महफूज आलम आदि उपस्थित थे।
142 total views, 1 views today