रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। जेएलकेएम/जेबीकेएसएस समर्थकों की एक बैठक 5 मई को संध्या 4 बजे कसमार प्रखंड के हद में दुर्गापुर पंचायत मुखिया आवास में आयोजित किया गया।
बैठक में जेएलकेएम/जेबीकेएसएस कसमार ईकाई की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने किया। जिसमें केंद्रीय पदाधिकारीगण, प्रखंड पदाधिकारीगण, पंचायत पदाधिकारीगण एवं बुथ पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।
जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई, जिसमें बीते 1 मई को बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत बोकारो के पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगडी थाना पुलिस द्वारा जिस तरह जेएलकेएम/जेबीकेएसएस प्रमुख जयराम महतो की गिरफ्तारी करने का प्रयास किया गया एवं बोकारो पुलिस द्वारा नामांकन कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों को वेवजह आचार संहिता का उल्लंघन एवं बलपुर्वक पथराव एवं तीन केंद्रीय पदाधिकारी फरमान खान, रिजवान अंसारी, संजय महतो के ऊपर मुकदमा दर्ज कर आधी रात को बोकारो सीटी थाना पुलिस जबरन उठाकर ले आये।
साथ हीं 15 हज़ार अज्ञात के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है, यह सारासर गलत हैं। सभी इसकी निंदा करते हैं। कहा गया कि जो नामांकन कार्यक्रम में नहीं थे वैसे व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
बैठक में वक्ताओं द्वारा कहा गया कि हमें विश्वास है कि निर्वाचन पदाधिकारी स्वच्छ एवं निष्पक्ष एजेंसी है। हमें भरोसा एवं पुर्ण विश्वास हैं कि सभी निर्दोष को दोष मुक्त किया जाएगा। कहा गया कि हमें न्यायपालिका पर पुर्ण भरोसा है।
बैठक में कहा गया कि जेएलकेएम/जेबीकेएसएस सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो के लोकप्रियता से घबराकर विपक्षी पार्टी के वर्तमान सांसद व् प्रत्याशी केन्द्र सरकार से दबाव बनाकर पुलिस प्रशासन को एक पक्षीय षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।
बैठक में कहा गया कि जेएलकेएम/जेबीकेएसएस के जितने भी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के ऊपर मुकदमा दर्ज है, जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि तत्काल मुकदमा वापस लिया जाए, नहीं तो बाध्य होकर जेएलकेएम/जेबीकेएसएस सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होगा।
बैठक में गोमियां विधानसभा पर्वेक्षक सह प्रभारी अमरेश महतो, केन्द्रीय संगठन सचिव भुनेश्वर महतो, केन्द्रीय महामंत्री सुकदेव राम, कसमार प्रखण्ड सचिव ब्रजेश कुमार, संयोजक बिष्णु महतो, बिनोद कुमार, कुमार महतो, संतोष कुमार, प्रखंड मिडिया प्रभारी विवेक कुमार, शुशील कुमार महतो, राहुल कुमार, नरेंद्र घासी, नंदकिशोर महतो, गयाराम महतो, सत्यनारायण कपरदार, आदि।
नागेश्वर, भागीरथ कपरदार, कार्तिक महतो, धनेश्वर महतो, प्रकाश महतो, मदन, मोतीलाल, अनिल महतो, शिवचरन महतो, अशोक महतो, सुचित महतो, जयवीर महतो, प्रवीण, योगेश्वर महतो, रविन्द्र कुमार, सृष्टिधर महतो, सबिता कुमारी, विनोद कुमार नायक, दशरथ महतो, नन्दलाल महतो, किष्टो महतो, श्रीपद महतो, विशेश्वर महतो, शिवा महतो आदि उपस्थित थे।
103 total views, 1 views today