प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) सुप्रीमो सह बेरमो विधानसभा प्रत्याशी जयराम कुमार महतो ने 17 नवंबर को जनसंपर्क किया।
जानकारी के अनुसार जेएलकेएम अध्यक्ष जयराम महतो ने बेरमो विधानसभा क्षेत्र के हद में पेटरवार प्रखंड के दस पंचायत यथा अंगवाली, पिछरी, चलकरी, खेतको, चांपी, चांदो, मायापुर आदि पंचायतों का दौरा अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बाईक रैली निकाल कर किया।
बताया जाता है कि बाइक रैली के दौरान उन्होंने हरेक पंचायत के टोले, मुहल्ले में रहिवासियों से अपने पक्ष के मतदान करने की अपील की।साथ में महिला प्रतिनिधि संध्या रानी निजी वाहन में साथ चल रही थी। उन्होंने जगत प्रहरी को बताया कि बेरमो में मेरी जीत निश्चित है।
220 total views, 1 views today