एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। इस कड़ी में दूसरे राजनीतिक दलों के अलावे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने भी अपनी दूसरी सूची जारी कर 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
हालांकि, इस सूची में जेएलकेएम द्वारा बोकारो जिला के हद में गोमियां, बेरमो सहित रामगढ़, मांडू और बड़कागांव विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम नहीं हैं, जिससे इन सीटों को लेकर सस्पेंस और चर्चा का माहौल गर्म है।
सूत्रों के अनुसार, जेएलकेएम के प्रमुख नेता जयराम महतो के गोमियां, रामगढ़, मांडू अथवा बेरमो सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है।
इससे पहले जेएलकेएम द्वारा बीते 10 अक्टूबर को जारी सूचि में डुमरी सीट से जयराम महतो की उम्मीदवारी की घोषणा की जा चुकी है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे दूसरी सीट के रूप में उक्त किसी एक सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। इसलिए इन महत्वपूर्ण सीटों को फिलहाल खाली रखा गया है।
जेएलकेएम द्वारा 20 अक्टूबर को जारी की गई दूसरी सूची में विभिन्न सीटों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें मांडर अनुसूचित जनजाति सुरक्षित सीट से गुना भगत, टुंडी से मोतीलाल महतो, धनवार से राजदेश रतन, कोडरमा से मनोज कुमार यादव, बरही से कृष्णा यादव, बरकट्ठा से महेंद्र प्रसाद मंडल, हजारीबाग से उदय मेहता, डाल्टेनगंज से अनिकेतआदि।
मेहता, गोड्डा से परिमल ठाकुर, गांडेय से अकील अख्तर उर्फ रिजवान, धनबाद से सपन कुमार मोदक, खरसावां सुरक्षित सीट से पांडुराम हिबुरा, सिंदरी से उषा देवी और बोकारो से सरोज कुमारी का नाम शामिल है। देखना होगा कि गोमियां, रामगढ़, मांडू और बेरमो सीटों पर कब और कौन उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे। जेएलकेएम अध्यक्ष जयराम महतो किस दूसरे नंबर की सीट से चुनावी रण में उतरेंगे।
109 total views, 2 views today