प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार के राम रतन हाई स्कूल के पीछे आर एन रेसीडेंसी मे जेके टायर द्वारा 15 अप्रैल को कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। कस्टमर मीट में बड़ी संख्या में गणमान्य शामिल हुए।
इस अवसर पर घनबाद से आए जेके टायर के सेल्स मैनेजर चंदन कुमार झा ने कहा कि भारत और मैक्सिको जेके टायर का निर्माण है। उन्होंने कहा कि इसे ग्राहक संतुष्टि में सर्वोच्च स्थान दिया गया है। रांची से आए पवित्र राय ने जेके टायर के गुणवत्ता और रख रखाव के बारे मे विस्तार से जानकरी दिया।
माँ अम्बिका मोटर्स फुसरो के चंद्रेश कानाबार और रिशी कानाबार ने आगत अतिथियों तथा ग्राहकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में लगभग 100 आनर्स शामिल हुए।
इस अवसर पर उदय सिंह, सत्येंद्र सिंह, सुनील सिंह, असीम प्रकाश, छोटे सिंह, अखिलेश कुमार, निकू सिंह, मुकेश सिंह, शकंर महतो, कुणाल महतो, युगल साव, संजय वर्णवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
361 total views, 1 views today