जितवारपुर निजामत पंचायत की घटना प्रशासन की नाकामी-भाकपा माले

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला Samastipur district) के हद में जितवारपुर निजामत पंचायत में भाकपा माले एवं खेग्रामस पंचायत कमिटी का संयुक्त बैठक 20 सितंबर को कॉमरेड ललन कुमार उर्फ कुन्दन कुमार के दरवाजे पर कॉ राजकुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से महंगाई, निजीकरण, सरकारी धरोहरों को बेचने एवं तीनों कृषि कानून के खिलाफ आगामी 27 सितंबर को आहुत भारत बंद की सफलता पर विचार किया गया।

बैठक में भाकपा माले (Bhakpa Male) जिला कमिटी सदस्य सह जितवारपुर निजामत पंचायत सचिव कॉ राजकुमार चौधरी ने कहा कि जितवारपुर निजामत सहित सभी जगहों पर भय का माहौल बना है। इसे जंगल राज पार्ट-2 कहा जा सकता है।

कहा गया कि आये दिन रेप, हत्या, लूट, छिनतई की घटना खुलेआम हो रही है। इससे प्रतित होता है, कि स्थानीय पुलिस की नाकामी उजागर होता दिख रहा है। माले नेता ने गिरती विधि- व्यवस्था को तत्काल सुधारने अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी।

खेग्रामस प्रखंड सचिव अशोक कुमार ने कहा कि जितवारपुर निजामत में एक साल पहले दीवाकर राय एवं अभी प्रभाकर राय की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी यहां कई हत्याये हो चुकी है।

बढ़ते अपराध की घटना निंदनीय है। एक ही परिवार में एक साल के अंदर दूसरी हत्या से लोग सकते में है। इसलिए वे इस घटना की निंदा करते हैं।

साथ हीं जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषीयों पर कार्रवाई किया जाए और निर्दोष लोगों को परेशान नहीं किया जाए। बैठक में कुन्दन कुमार, अरुण रजक, उमेश यादव, अरुण राय, मिंटू राय, फुलदेव सदा, सखीचंद सदा, सरीता देवी, मंचन देवी, बिंदु देवी आदि उपस्थित थे।

 162 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *