गोमिया के नये सर्किल इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार ने पदभार ग्रहण किया

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया के सर्किल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह के सेवा निवृति के पश्चात पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में जितेन्द्र कुमार ने बीते 13 मार्च को अपना योगदान देकर पदभार संभाला। वे 2012 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक है।

जानकारी के अनुसार गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार इससे पहले झारखंड जगुआर में तैनात थे। पदभार ग्रहण के बाद पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र ने बताया कि उनकी यही प्राथमिकता होगी कि किस तरह से पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। जनता के बीच पुलिस मैत्री को जगा कर भय मुक्त वातावरण क्षेत्र में स्थापित हो। इसके लिए क्षेत्र के सभी समाजसेवी से अपना योगदान करने के लिए भी कहूंगा।

इसके साथ ही अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस के प्रति भी यहां के रहिवासियों के बीच विश्वास जगाना है, ताकि वे अपनी शिकायत करें। जिससे उसका त्वरित निष्पादन संभव हो सके।

सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र ने होली की सभी को शुभकामनाएं दी और आने वाले समय में ईद, रामनवमी की बधाई देते हुए बताया कि सभी त्योहार को शांति पूर्वक मनाया जाने के लिए पूरे क्षेत्र में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहेगी।

इसके साथ ही क्षेत्र में प्रबुद्ध नागरिक, बुद्धिजीवी तथा गणमान्य जनों के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बना रहे तथा हमारे तक पहुंचने वाला हर नागरिक की समस्याओं का समाधान करने का यथा संभव प्रयास करूंगा, ताकि जनता में विश्वास बना रहे। उन्होंने बताया कि वे बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह का मार्गदर्शन समय-समय पर लेते रहेंगे।

 64 total views,  64 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *