एक मंच पर लाकर समाज का समग्र विकास करने को कृत संकल्पित-जितेंद्र

संपूर्ण ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह आयोजित

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। संपूर्ण ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह 13 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जैनामोड़ स्थित मिश्रा साइड देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम (Program) की शुरुआत समाज के केंद्रीय अध्यक्ष जितेंद्र दुबे, केंद्रीय महासचिव डॉ एके पांडेय, केंद्रीय मीडिया प्रभारी अनिल पाठक, वरीय नेता गिरिजा शंकर पांडेय आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान भगवान परशुराम की आरती पूजन विधि विधान से की गई। केंद्रीय अध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने कहा कि संपूर्ण ब्राह्मण समाज सभी ब्राह्मण समाज को एक मंच पर लाकर समाज का समग्र विकास करने को कृत संकल्पि है।

उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य विभिन्न माध्यमों से अपने समाज के लोगों को एक सूत्र में बांधकर रखना है, ताकि समाज का सभी स्तर पर समाजिक, आर्थिक विकास संभव हो सके। उन्होंने कहा कि संपूर्ण ब्राह्मण समाज केंद्रीय स्तर पर विभिन्न राज्यों को ध्यान में रखते हुए विकास योजना की रूपरेखा तैयार कर रहा हैं।

समारोह में केंद्रीय महासचिव डॉ एके पांडेय ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी कीमती समय निकालकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। इसके लिए वे आभार प्रकट करते हैं। साथ ही उन्होंने समाज के आए सभी लोगों को होली की अग्रीम शुभकामना दी।

झारखंड प्रदेश (Jharkhand Pradesh) अध्यक्ष हरेराम पांडेय एवं सचिव विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है। यह पर्व एक दूसरे के करीब आने का विशेष अवसर देता है। समाज के वरीय नेता गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि अपने मेहनत, धर्म, ज्ञान और तपोबल के कारण समाज हमेशा अग्रणी की भूमिका में रहा है।

अतिथियों का स्वागत विभिन्न जिला कमेटी के पदाधिकारी, महिला झारखंड प्रदेश समिति एवं जिला समिति के पदाधिकारियों ने माला पहना कर किया। मौके पर हेमंत पाठक, नागेश तिवारी, अरविंद पांडेय, सुशील पांडेय, मुकेश मिश्रा, सुमन चौबे, रुद्र किशोर पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, गंगेश पाठक, अरुण पाठक, वकील दीक्षित, उत्तम मुखर्जी, दीपक तिवारी, विकास पांडेय, आनंद मिश्रा, तपन मुखर्जी, आदि।

उदेश दुबे, दिनेश पांडेय, अजय तिवारी, छात्रधारी मिश्रा, सुमन चौबे, नीलू दुबे, अनीता पांडेय, गोल्डी पांडेय, चंदा मिश्रा, देवी झा, आशा पांडेय, अनु मिश्रा, बृजेश कुमार गिरी, बनारसी गिरी, जगदीश तिवारी, मृत्युंजय पांडेय, प्रिया मिश्रा, अशोक पांडेय, सुशील पांडेय, सुमंत चौबे, सोमनाथ उपाध्याय, सत्येंद्र तिवारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई।

 499 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *