रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में सोनपुरा गांव में स्थित ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण यहाँ के ग्रामीण रहिवासी परेशान हाल थे। ग्रामीणों ने जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी से मिलकर ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार जिप अध्यक्षा को ग्रामीण रहिवासियों की शिकायत के महज 15 घंटे के अंतराल में जिप अध्यक्षा के प्रयास से 100 केवीए विद्युत क्षमता का ट्रांसफार्मर सोनपुरा में लगा दिया गया। जिसका उद्घाटन 13 जुलाई को जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने किया।
ट्रांसफार्मर उद्घाटन के बाद जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि मुझे विकास करने में काफ़ी मन लगता है, बशर्ते हमें समय पर सूचित किया जाये। उन्होंने कहा कि विकास कैसे किया जाता है, यह सोंच हमारे पास है।
मौके पर दर्जनों ग्रामीण रहिवासियों के अलावे सामाजिक कार्यकर्त्ता चितरंजन साव उपस्थित थे। इससे पूर्व रहिवासियों ने गाजे बाजे के साथ जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी और सामाजिक कार्यकर्त्ता चितरंजन साव का स्वागत किया।
184 total views, 1 views today