विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। जिला परिषद (जिप) सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने 15 दिसंबर को गोमिया में नाली निर्माण को लेकर शिलान्यास किया। कहा कि प्राथमिक के आधार पर वे क्षेत्र में विकास का कार्य करेंगे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के गोमिया पंचायत स्थित विनोद अग्रवाल के घर से देवनारायण साव के घर तक नाली निर्माण का शिलान्यास जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने किया। इस दौरान उक्त पंचायत के मुखिया बलराम रजक मौजूद थे।
शिलान्यास के अवसर पर जिप सदस्य ने कहा कि क्षेत्र में विकास का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। उन्होंने जनता के सुख-दु:ख में हमेशा खड़े रहने की बात कही। साथ ही कहा कि अधिकार क्षेत्र में जितने भी कार्य होंगे, वह सभी कार्यों को वे ससमय करेंगे।
मुखिया बलराम रजक ने कहा कि एकसाथ चल कर ही विकास का कार्य संभव होगा। कहा कि जहां उनकी जरूरत पड़ेगी, पंचायत के विकास के लिए वे खड़े हैं। मौके पर अजय जयसवाल, मनदीप बधावन, दिनेश नायक, किशोर जयसवाल, सोनू कुमार, रियाजुद्दीन, विशाल कुमार, विजय जयसवाल सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
145 total views, 1 views today