प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnu garh block) के हद में ग्राम पंचायत भेलवारा में 14 जनवरी को विष्णुगढ़ पश्चिमी जिला परिषद (District council) सदस्य जय प्रकाश सिंह पटेल ने छट घाट का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर जिप सदस्य पटेल ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की हर जन समस्याओं को हल करने का हरसंभव निरन्तर प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि आप सबो के बीच कार्य करने से मुझे काफी खुशी मिलता है।
मौके पर मुख्य रुप से भारतीय जनता युवा (Indian public youth) मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष कुमार महतो, वार्ड सदस्य दुष्यंत पटेल, प्रकाश रजवार, निलकन्ठ महतो, राम किशोर प्रसाद, बिनोद कुमार, सिकंदर कुमार, बिनोद कुमार, गुरु कुमार, नागेश्वर कुमार, भुनेश्वर कुमार इत्यादि सैकड़ों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
232 total views, 1 views today