फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih Block) के हद में भस्की पंचायत के टोला जिलिंगटांड़ में करीब एक किलोमीटर सड़क रहिवासियों और खासकर शिव मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।
बताया जाता है कि जिलिंगटांड़ शिव मंदिर से करीब एक किलोमीटर सड़क आरईओ संपर्क मार्ग तक आजादी के बाद से अब तक कच्ची सड़क है। इस सड़क के रास्ते प्रतिदिन सैकड़ों राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है।
पुरी तरह से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली इस गड्डेनुमा सड़क पर गुजरने वाले राहगीर प्रतिदिन गिरकर मौत के साथ खेलते रहते हैं। यह पथ जरीडीह प्रखंड, कसमार प्रखंड, पेटरवार प्रखंड सहित झारखंड प्रदेश को बंगाल सीमा को जोड़ने का काम करती है।
इतनी महत्वपूर्ण सड़क आज भी दुर्घटना को अंजाम देने वाले सड़क के रूप में चिन्हित है। यहां स्थित जिलिंगटांड़ शिव मंदिर में विभिन्न स्थानों से बराबर श्रद्धालुओं का भीड़ लगा रहता है। इस संबंध में 12 सितंबर को उक्त मंदिर के पुजारी प्राणनाथ किशोर सिंह बाबा ने कहा कि मंदिर में बिहार, बंगाल, झारखंड के सैकड़ो श्रद्धालु आस्था के साथ पू्जा करने आते हैं।
जबकि इस सड़क का रास्ते में सीधे तौर पर आजसू नेता काशीनाथ सिंह का घर भी स्थित है। सड़क निर्माण का काम कराये जाने के लिए ग्रामीणों द्वारा यहां के आजसू सांसद, विधायक, मंत्री तक से आग्रह किया गया है, लेकिन किसी ने भी इसके निर्माण के प्रति साकारात्मक पहल नहीं किय।
बताया जाता है कि इस सड़क का मार्ग सीधे तौर पर बेरमो विधानसभा चुनाव में विधायक प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ने वाले काशीनाथ सिंह का निजी आवास भी स्थित है। स्थानीय रहिवासियों ने उपायुक्त बोकारो, गिरिडीह सांसद, पूर्व सांसद रबिंद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जयम़ंगल सिंह से शीघ्रता से जिलि़गटांड़ में उक्त सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है।
200 total views, 1 views today