प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peter war) के हद में चलकरी दक्षिणी अंतर्गत झुंझको के सलगाबारी स्थित खेल मैदान में ‘झुंझको प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच (जेपीएल) का शुभारंभ बीते 20 फरवरी की शाम फीता काटकर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर ग्राम प्रधान श्याम रजवार, कौशल रजवार, विष्टु रजवार, नुनु सिंह आदि शामिल थे।
जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में चार टीम के खिलाड़ी सहभागिता निभा रहे हैं। चारों टीम के कप्तान क्रमशः विकास राज, टिंकू सिंह, गयाराम सिंह एवं विक्रम राज सहित गांव के खेल प्रेमी क्रिकेट मैच का लुफ्त उठा रहे हैं। बताते हैं कि यह मैच अभी जारी रहेगा।
215 total views, 2 views today