फाइनल में झिरकी ने शहर टोला आईएल को पराजित कर बना बिजेता

जीएम ग्राउंड कथारा में पांच दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा कोलियरी द्वारा जीएम ग्राउंड में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का 21 मार्च को विधिवत समापन हो गया। यहां आयोजित फाइनल मैच में झिरकी टीम विजेता बना। झिड़की ने शहर टोला आईएल को कड़े संघर्ष में एक मात्र गोल दाग कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।

जीएम ग्राउंड कथारा में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रभावित क्षेत्र के रहिवासियों के बीच पर्यावरण जागरूकता तथा प्राकृतिक एवं सामुहिक संसाधन संवर्धन योजना के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के निर्देश पर एनसीआरएपी के दिशा निर्देश में सीसीएल कथारा कोलियरी द्वारा आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक (पर्यावरण) राज कुमार बंसल, विशिष्ट अतिथि कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार सिन्हा आदि ने विजेता तथा उप विजेता टीम को शील्ड व् पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समापन कार्यक्रम का संचालन कथारा कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल तथा धन्यवाद ज्ञापन कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी द्वारा किया गया।

आयोजित पांच दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन भव्य तरीके से किया गया। आज के कार्यक्रम की शुरुआत कोल इंडिया के कॉरपोरेट गीत के बाद मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र, श्रीफल और पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा अतिथियों द्वारा बॉल को किक मारकर किया गया।

इस अवसर पर मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक पर्यावरण राजकुमार वंसल ने कहा कि वे आभारी है कथारा कोलियरी द्वारा इस प्रकार का बेहतर आयोजन के लिए। उन्होंने कहा कि एनसीईआरएपी के तहत ऐसे आयोजन कराना हमारी जरूरतों में शामिल है। कारण यह कि माइंस विस्तार के लिय पर्यावरण स्वीकृति जरूरी होता है। इसी के तहत खेलकूद का आयोजन कर आसपास के रहिवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।

महाप्रबंधक संजय कुमार ने फाइनल खेलने वाले दोनों टीम (विजेता तथा उप विजेता) को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। साथ हीं कहा कि खेल प्रारंभ होने से पूर्व भीषण गर्मी के कारण वे आयोजन को लेकर चिंतित थे, लेकिन प्रकृति के विशेष सहयोग से यह आयोजन संभव हो पाया है। खासकर खेल आयोजक सहित तमाम टीमों के खिलाड़ी, रेफरी इसके लिय बधाई के पात्र है।

कथारा कोलियरी पीओ दुर्गेश कुमार सिन्हा ने टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बीते 17 मार्च से 21 मार्च तक पांच दिनों तक आयोजित टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। कहा कि सभी टीम के खिलाड़ियों ने अनुशासन का परिचय देते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन किया है। कहा कि खेल प्रतियोगिता में केवल एक हीं टीम विजेता बनता है, लेकिन इसे संपन्न कराने में खेलने वाले सभी टीम के खिलाड़ियों का योगदान होता है।

उन्होंने कहा कि वे कथारा कोलियरी के अधिकारीयों सहित लाइनर व् एसीसी, पीसीसी सदस्यों के विशेष आभारी है जिन्होंने खेल आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विशेष सहयोग दिया है। फाइनल मैच से पूर्व आज खेले गये पहले सेमी फाइनल बाड़ीग्राम एफसी व् झिड़की के बीच खेला गया, जिसमें ट्राई ब्रेकर से झिड़की ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरा सेमीफइनल वाईसी क्लब शहर टोला आईएल तथा एवीएस कर्माटांड़ के बीच खेला गया, जिसमें शहर टोला जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचा।

फाइनल मैच शहर टोला तथा झिरकी के बीच खेला गया, जिसमें झिरकी की टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम शहर टोला को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 गोल से हरा कर जीत दर्ज की। फाइनल का मेन ऑफ द मैच झिरकी के कप्तान समीर, बेस्ट गोलकीपर राजू व् बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मो. सेफ को चुना गया। समापन से पूर्व तमाम उपस्थित जनों तथा खिलाड़ियों को क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार द्वारा पर्यावरण संबंधी शपथ दिलाया गया।

खेल के दौरान उद्घोषक सैयद रशीद उर्फ पिंटू, मैच रैफरी नीरज विश्वकर्मा, निर्मल मांझी, राजवीर टुडू, राजू सोरेन, मनसा मांझी तथा विजय महतो, पूर्व खिलाड़ी मो. जानी व् अशोक कुमार, बाबू मुंडा, जुगनू यादव को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक (पर्यावरण) राज कुमार बंसल, मुख्यालय प्रबंधक राजीव कुमार, क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक ऑपरेशन सीबी तिवारी, बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक बैजू मरांडी, कथारा कोलियरी पीओ दुर्गेश कुमार सिन्हा, जारंगडीह पीओ विनोद कुमार, स्वांग-गोविंदपुर फेज टू पीओ अनिल कुमार तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन रामानुज प्रसाद, विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजीव रंजन, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम. एन. राम, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, आदि।

वित्त प्रबंधक बिट्टू कुमार, विभागाध्यक्ष भूमि एवं राजस्व देवनन्दन प्रसाद, विभागाध्यक्ष पर्यावरण श्याम सुंदर पाल, कोलियरी प्रबंधक कृष्णा मुरारी, उप प्रबंधक सह टूर्नामेंट समन्वयक अवनीश कुमार, वरीय प्रबंधक खनन सह आउटसोर्सिंग नोडल पदाधिकारी आर. के. सिंह, सेफ्टी प्रबंधक अनिश कुमार दिवाकर, वरीय निजी सहायक आर. एस. मिश्रा, सुरेश विश्वकर्मा, एससीसी सदस्य समशूल हक, कमलेश गुप्ता के अलावा हेमंत कुमार, भरत मेहता, अवधेश आदि उपस्थित थे।

 59 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *