परिजन लगा रहे हैं न्याय का गुहार
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। झारखंड के प्रवासी मजदूरों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इसी कड़ी में बीते दिनों रोजगार के वास्ते बेंगलुरु जा रहे बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के बांध पंचायत (महली बांध) निवासी रामेश्वर सिंह उर्फ घोचा सिंह के पुत्र कुलदीप कर्मा सिंह का तमिलनाडु के जोलार पेंट रेलवे जंक्शन में ट्रेन हादसा मे मौत हो गई।
हादसा 7 जून को दिन के करीबन 10 से 11 बजे का बताया जा रहा है। मृतक ठिकेदार के यहां सरिया शटरिंग का काम करता था। ठेकेदार का नाम सहदेव राणा जो बनासो हजारीबाग के रहने वाला है। बताया जताया है कि ठेकेदार ने ₹4000 भाड़ा के तौर पर दिया था।
इस संबंध में मृतक के परिजनों का कहना है कि मेरे बेटे का डेड बॉडी को घर पहुंचा दिया जाए। जो हम लोग अपना विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार करेंगे। मृतक कुलदीप कर्मा सिंह अपने पिछे माता पिता, पत्नी सरस्वती देवी के अलावे तीन पुत्री आरोही कुमारी (उम्र 7 वर्ष), उसकी पत्नी का नाम सरस्वती देवी सास,चीकू कुमारी (उम्र 4 साल), आलिया परी उम्र 2 साल बताया जा रहा है।
मृतक का परिजन रेलवे व ठेकेदार से उचित न्याय की मांग कर रहे हैं, जिसपर विभाग खामोशी वरत रखी है। साक्ष्य के तौर पर मृतक का आधार कार्ड, रेलवे टिकट आदि साथ मे उपलब्ध है।
191 total views, 1 views today