प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर हरिहर धाम स्थित एक मैरेज हॉल में 27 अगस्त को झारखंड युवा शक्ति संघ की पहली वर्षगांठ मनायी गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।
यहाँ आयोजित कार्यक्रम में युवा शक्ति संघ के संस्थापक जोधन साव ने कहा की संस्था का मुल मकसद गरीब, शोषित, दबे, कुचले लोगों का सभी क्षेत्रो में सहायता करना तथा शिक्षा के क्षेत्र में समान रूप से विकास करना है। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश सेवा की भावना कार्य करना चाहिए। कहा कि संगठन का विस्तार कर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए रणनीति बनायी गई।
इस दौरान सामाजिक क्षेत्र अच्छे कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर संघ के सचिव जितेन्द्र महतो, जिला परिषद सदस्य शैख तैयब, अर्जुन आर्या, सुरेन्द्र साव, प्रेमचन्द साव, जितेन्द्र साव, सुरज कुमार, सिकंदर अली, आदि।
विनोद महतो, करण कुमार, संजय महतो, दिनेश साहु, महेश साव, सरजु पटेल, उमेश, आदर्श, इस्तियाक अंसारी, मोहन महतो, शशि महतो, संतोष शौर्य, संतोष दिवाकर सहित काफी संख्या में रहिवासियों ने भाग लिया।
197 total views, 1 views today