एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दूसरे दिन 22 सितंबर को आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी-सीजीएल) 2023 कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गया।
परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर बोकारो जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। इसके लिए बोकारो जिला के हद में चास एवं बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में कुल 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा दूसरे दिन भी सुबह 7 बजे शुरू किया गया।
परीक्षा तीन पालियों में संपन्न हुई। प्रथम पाली सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली 11:30 से 1:30 बजे तक तथा अंतिम पाली दोपहर 3 बजे से संध्या 5 बजे तक संपन्न हुई। सनद रहे कि इस परीक्षा केंद्र पर दूसरे दिन 720 अभ्यर्थियों का केंद्र निर्धारित था, जिसमें 153 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा साठ वीक्षकों ने वीक्षण कार्य किया।
परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने में बतौर फ्लाइंग स्क्वॉड बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, स्टेटिक मजिस्ट्रेट अजित कुमार साह, आब्जर्वर बिनोद कुमार, मजिस्ट्रेट बेरमो प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक नीलकंठ कच्छप, केंद्राधीक्षक विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार तथा परीक्षा प्रभारी एम के त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई।
110 total views, 1 views today