प्रहरी संवाददाता/बोकारो। समाज शिक्षित हो, व्यापार मुखी बने। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कुम्हार समाज द्वारा 29 अगस्त को झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ ग्राम समिति का बैठक आयोजित किया गया।
बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के खुदगड्ढा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुंडल प्रजापति, संचालन बबलू प्रजापति जबकि स्वागत भाषण सीताराम प्रजापति ने किया।
कार्यक्रम के पूर्व सुंदर लाल प्रजापति का स्मृति दिवस मनाया गया, जिसमें प्रजापति समाज के तमाम गणमान्य जनों ने पुष्प अर्पित कर स्व. सुंदर लाल प्रजापति को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोकारो जिला उद्योग विभाग के कोऑर्डिनेटर मोहन कुमार ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार की ओर से कई योजना चलाई जा रही है।
लेकिन जानकारी के अभाव में अपना सहयोग समिति बनाकर लाभ नहीं ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे से छोटे तथा मध्यम योजना को धरातल पर उतार कर समाज को समृद्ध बनाया जा सकता है। इस अवसर पर समिति ने रेलवे विभाग बोकारो मंडल की तरफ से मनोनीत सदस्य संचिता देवी को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
साथ ही क्षेत्र के कुम्हारी कला के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए हजारी पंचायत की रुक्मिणी देवी को भी शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभा को बैजनाथ प्रजापति, लक्खू प्रजापति, अरुण प्रजापति, संतोष प्रजापति, नरेश प्रजापति आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभा व् कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल गोविंद प्रजापति, शंकर प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, छुन्नू प्रजापति आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
105 total views, 1 views today