झारखंड प्रदेश असंगठित कांग्रेस ने जीएम को सौंपा ज्ञापन

समस्या समाधान नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। इंटक (ददई गुट) से संबद्ध झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस के बोकारो जिला महामंत्री संतोष कुमार आस ने 10 फरवरी को सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर रोजगार से वंचित असंगठित मजदूरों, निजी सुरक्षा प्रहरियों और प्लांट (Plant) क्लीनिंग मजदूरों के साथ न्याय की मांग की है। समस्या का समाधान नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।

महाप्रबंधक को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि असंगठित प्रदेश कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के संयुक्त नेतृत्व में लगभग 2 वर्षों से संचालित कथारा बचाओ आंदोलन 5 सूत्री मांगों में तीसरे बिंदु कथारा वाशरी स्लरी एवं रिजल्ट लोकल सेल की मांग की जाती रही है।

पहले और दूसरे मांग में काम से हटाए गए सुरक्षा प्रहरियों और प्लांट क्लीनिंग मजदूरों को पूर्ण नियोजन, पिछले 4-5 वर्षों से बंद सीपीपी को चालू कराने एवं विस्थापित गांव की जर्जर अवस्था पर रोक लगाना शामिल है।

इस क्रम में दर्जनों बार जुलूस, प्रदर्शन, धरना आदि के साथ-साथ प्रबंधन के आश्वासन पर चार बार घोषित चक्का जाम आंदोलन स्थगित किया गया। क्षेत्रीय स्तर से लेकर सीसीएल मुख्यालय तक कई उच्च स्तरीय वार्ताएं भी हुई।

प्रबंधन ने कई बार कहा कि जब तक तकनीकी मामलों को लेकर सुरक्षा प्रहरी, क्लीनिंग मजदूरों को पुनः बहाली नहीं हो जाती है तब तक वैकल्पिक रोजगार के तौर पर 7 वर्षो से बंद स्लरी का लोकल सेल चालू किया जा रहा है। बहुत जल्द रिजेक्ट को भी सेल चालू किया जाएगा।

जबकि धरातल पर स्लरी लोकल सेल चालू होते ही क्षेत्र के कतिपय दबंग और संपन्न ठेकेदार समाज में जातिवाद, बाहरी-भीतरी कर गरीब मजदूरों का हक छीनना चाह रहे हैं। जिससे स्थिति तनावपूर्ण और विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसमें प्रबंधन तमाशबीन बनी हुई है।

पत्र में मांग किया गया है कि प्रबंधन अपने वायदे के मुताबिक हस्तक्षेप करते हुए रोजगार से वंचित असंगठित मजदूरों और सुरक्षा प्रहरियों तथा क्लीनिंग मजदूरों को स्लरी लोकल सेल में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराएं, अन्यथा पीड़ित मजदूर गंभीर आंदोलन में जाने को विवश होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

पत्र की प्रतिलिपि राज्य के मुख्यमंत्री (State Chief minister), श्रम मंत्री, केंद्रीय कोयला मंत्री सहित पुलिस प्रशासन एवं सीसीएल प्रबंधन के उच्च स्तरीय पदाधिकारियों को प्रेषित की गई है।

इस संबंध में जिला महामंत्री संतोष कुमार आस ने बताया कि ज्ञापन पत्र राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (ददई गुट) के महामंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, रीजनल अध्यक्ष मो. इसराफिल उर्फ बबनी, तीनों कोयला क्षेत्र के प्रभारी वरुण कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जानी, मोहम्मद फारुख एवं अन्य शाखा सचिव एवं अध्यक्षों के सहमति के बाद महाप्रबंधक को प्रेषित की गई।

 234 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *