साभार/ रामगढ (झारखंड)। मीनू के हिसाब से अंडे, फल व दाल-सब्जियां नहीं मिलने की शिकायतों के बाद अब स्कूली बच्चे नकली चीनी अंडे की नई समस्या से जूझ रहे हैं।
ग्राम पंचायत कटिया (रामगढ, झारखंड) में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील में बच्चों को चावल के साथ अंडा करी परोसा गया तो कई बच्चों ने अंडे का स्वाद खराब होने की शिकायत कर इसे बिना खाए फेंक दिया। बच्चों की शिकायत थी कि अंडों से प्लास्टिक जैसी महक आ रही है। स्वाद भी वैसा ही है। इसे लेकर अभिभावकों ने भोजन की गुणवत्ता व बच्चों के स्वास्थ्य का सवाल उठाते हुए हंगामा किया।
328 total views, 1 views today