मृत मजदूर का शव मंगवाने का परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार
प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। विदेशो में झारखंड के प्रवासी मजदूरों के मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। इस क्रम में धनबाद जिला के हद में हरिहरपुर थाना क्षेत्र गोमो खैराबेड़ा रहिवासी युवक की कुवैत में बीते 9 अप्रैल की शाम टावर से गिरने से मौत हो गयी।
मृत मजदूर रंजीत कुमार महतो की मौत के बाद परिजनों ने उनके अंतिम दर्शन के लिए सरकार से शव लाने की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि गोमो के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के चैता पंचायत खैराबेड़ा रहिवासी जागेश्वर महतो का 26 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार महतो की कुवैत में काम के दौरान टावर से गिरने से मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी में काम करता था। वह घर का एकलौता कमाऊ पुत्र था। मृतक अपने पीछे पत्नी गीता देवी, छह वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी, चार वर्षीय पुत्री सुरभी और दो वर्ष के पुत्र सौरभ कुमार को छोड़ गया है।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर प्रवासी मजदूर के हितार्थ काम करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली प्रवासी मजदूर के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पलायन इस क्षेत्र का मुख्य मुद्दा रहा है। पलायन को रोकने और झारखंड में ही रोजगार देने की बाते सभी दल के नेता करते रहे है, लेकिन फिर भी पलायन और प्रवासी मजदूरों के मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कब तक झारखंड के युवा दूसरे देश में जान गंवाते रहेंगे। सरकार को चाहिए कि राज्य में ही रोजगार की ठोस व्यवस्था करे, ताकि मजदूरों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़े।
49 total views, 1 views today