जेईएस की मदद से भेजा गया शव
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। झारखंड के लेओरा जमुआ निवासी तसलीम अंसारी (34 ) की मोटर साइकिल हादसे में मौत हो गई। हजारीबाग जिला (Hazaribag district) बरकट्ठा थाना क्षेत्र के सिलाडीह पंचायत के असगर अली के पुत्र थे।
रोजी रोटी की तलाश में स्व. अंसारी लगभग चार माह पहले ही मुंबई आए थे और आसन गांव में जेसीबी ऑपरेटर (JCB Operator) का काम कर रहे थे। बताया जाता है कि 18 फरवरी को यह हादसा हुआ और 21 फरवरी को सायन हॉस्पिटल (Sion Hospital) में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। झारखंडी एकता संघ के सहयोग से मृतक के शव को 22 फरवरी को उनके गांव पहुंचा दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार स्व. अंसारी की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। क्योंकि तसलीम अंसारी अपने परीवार में अकेले कमाने वाले थे। उन्हीं की कमाई से परिवार का भरन पोषण होता था। मृतक अपने पीछे बुजुर्ग पिता, वृद्ध मां, पत्नी और तीन बच्चे छोड़ गए।
इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने झारखंडी एकता संघ, मुंबई के राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी एवं राष्ट्रीय सचिव विनोद प्रसाद (National secretary Vinod Prasad) को दिया और शव को गांव भेजने में मदद की अपील की। संघ के अध्यक्ष असलम अंसारी, सचिव विनोद प्रसाद, सक्रिय सदस्य मुस्तकीम अंसारी, इस्लाम अंसारी, समसुल अंसारी एवं इदरीस अंसारी आदि ने मृतक के परिवार वालों को मदद का भरोसा दिया।
इसके बाद सायन हॉस्पिटल पहुंच कर पुलिस प्रक्रिया एवं पोस्टमार्टम करा कर पार्थिक शरीर को 22 फरवरी को बाई एयर रांची और वहां से एंबुलेंस से उनके गांव तक पहुंचा दिया गया। इस कार्य में जेईएस के अध्यक्ष के अलावा सदरुल शेख, ताज हसन अंसारी, असगर खान, तौफीक अंसारी, संतोष कुमार , राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजन आदि के सहयोग से संभव हो सका।
673 total views, 1 views today