सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर सेलकर्मी एवं ठेका श्रमिकों के साथ 23 नवंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में रेलवे मार्केट गुवा स्थित अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता राजेश यादव ने की।
बैठक के दौरान झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय ने कहा कि गुवा में एएलसीएलईओ में शिकायत दर्ज कराई गई है कि रिटायर कर्मी को रिटायर होने से पूर्व उसके एक आश्रित को गुवा सेल में नौकरी दी जाए। रिटायर्ड कर्मियों को सेल प्रबंधन द्वारा आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है, इसे बंद किया जाए।
सेवानिवृत सेल कर्मियों को 2.5 लाख रुपए लेकर आवास आवंटन की जाए, जैसा की सेल के अन्य सेक्टर में यह स्कीम लागू है। उन्होंने कहा कि ठेका श्रमिकों से हाई स्किल्ड का कार्य कराया जाता है तो उसे हाई स्किल्ड का वेतन भुगतान की जाए। गुवा सेल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की बहाली की जाए।
आए दिन गुवा सेल अस्पताल में दवा नो स्टॉक रहता है, इसे देखते हुए अस्पताल में दवाइयां की उपलब्धता कराई जाए। गुवा बाजार का सौंदर्यकरण की जाए। सेल के क्वार्टरों में आरओ पानी की सप्लाई की जाए। गुवा से नोवामुंडी कॉलेज आने जाने के लिए छात्र-छात्राओं के लिए बस की सुविधा दी जाए। गुवा डीएवी स्कूल में शिक्षा स्तर में सुधार की जाए।
पांडेय ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर सेल प्रबंधन इन मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो जल्द हीं आंदोलन की रूपरेखा तैयार करते हुए आंदोलन की जाएगी।
इस दौरान मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश यादव, किशोर सिंह, संजू गोच्छाईत, पंकज कुमार गुप्ता, शांतानु बाईदो, अजीम अंसारी, रितेश पाणिग्राही, संजय कुमार शांडिल, चंद्रिका खंडाईत, आरती होरो, साधना महतो सहित अन्य मौजूद थे।
89 total views, 1 views today