फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। उपायुक्त (Deputy Commissioner) कार्यालय बोकारो के समक्ष 27 जनवरी को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिसमें किसान संघर्ष समिति के संयोजक सह पूर्व मंत्री झारखंड सरकार उमाकांत रजक (Jharkhand Government Umakant Rajak) ने धरना के माध्यम से बोकारो उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में बोकारो जिला अंतर्गत चास एवं चंदनक्यारी अंचल के सर्वे सेटलमेंट में व्याप्त त्रुटियों का सुधार करने, धनबाद स्थित बंदोबस्ती कार्यालय को बोकारो लाने, सर्वे सेटलमेंट धारा 87 को निर्धारित समय पर सुधार करते हुए उसे खतियान नक्शा एवं पर्चा में सुधार दिनांक 1 जनवरी 1946 से पूर्व बंदोबस्त किए गए जमीन की सूची को सरकारी स्तर पर प्रकाशित करते हुए बांग्ला भाषा के अमीन एवं कर्मचारी द्वारा सुधार कराने की मांग की गयी है।
318 total views, 1 views today