एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)(Jharkhand)। झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने 20 अक्टूबर को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट कर पत्रकारों से जुड़े समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गये मांग पत्र में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को मुआवज़ा देने, गंभीर रूप से बीमार पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने और पत्रकार पेंशन योजना में सुधार करने से संबंधित मांग शामिल था। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जरूरतमंद सभी पत्रकारों को पत्रकार पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए इसकी त्रुटियों में सुधार लाया जाएगा। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके कानूनी पहलुओं पर विशेषज्ञों से राय मशविरा करने के बाद जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री सोरेन ने गंभीर रूप से बीमार 10 पत्रकारों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने की बात कही। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन, झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, रांची जिला अध्यक्ष आलोक सिन्हा एवं पत्रकार नईमुल्लाह खान शामिल थे।
कार्यालय संवाददाता/
217 total views, 1 views today