प्रहरी संवाददाता/बोकारो। झारखंड अभिभावक महासंघ द्वारा 19 मई को बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संघ के बोकारो जिलाध्यक्ष नीरज पटेल ने की। संघ द्वारा डीपीएस पर गंभीर आरोप लगाया गया।
झारखंड अभिभावक महासंघ बोकारो जिलाध्यक्ष के बोकारो के सेक्टर 4/ई आवासीय कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष पटेल ने कहा कि डीपीएस सेक्टर 4 के कई अभिभावकों ने यह शिकायत की है कि उक्त स्कूल में बच्चों को साइंस मे एडमिशन लेना है तो PACE IIT & Medical इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना होगा।
ऐसा स्कूल द्वारा उन अभिभावकों तथा बच्चों पर दबाव बनाया जा रहा है। पटेल ने बताया कि स्कूल द्वारा उक्त इंस्टिट्यूट के साथ सांठगांठ कर अभिभावकों से शिक्षा के नाम पर मोटी रकम ऐंठने का अच्छा तरकीब निकाला गया है। वहीं महासंघ के जिला संरक्षक राकेश मधु ने कहा कि स्कूल कैंपस के अंदर इंस्टिट्यूट के द्वारा अपने एजेंटों को सक्रिय कर दिया गया है।
जो भी अभिभावक स्कूल कैंपस के अंदर जाते हैं, यह एजेंट उन अभिभावकों को घेर लेते हैं। इनका सीधा कहना है कि अगर बच्चे का मार्क्स कम भी है तो वैसे बच्चों को आप हमारे इंस्टिट्यूट में एडमिशन करवाइए, हम उन्हें साइंस में एडमिशन दिलवा देंगे। जिला संरक्षक मधु के अनुसार डीपीएस स्कूल द्वारा ऐसे इंस्टिट्यूशन के साथ मिलकर अभिभावकों को छला जा रहा है।
यह बहुत ही निंदनीय है। जल्द ही अभिभावक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल बोकारो जिला उपायुक्त से मिलकर इस मुद्दे पर उनसे बात करेगा। उन्होंने कहा कि यह कहां तक जायज है। शिक्षा के नाम पर बोकारो में लूट मची हुई है।
मौके पर बैठक में उपरोक्त के अलावा महासंघ के बोकारो जिला उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद, महासचिव अजित ठाकुर, सचिव सुनील कुमार सहित नविन कुमार, निरज सिंह आदि मौजूद थे।
188 total views, 2 views today