प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बेरमो लोकल कमिटी के बैनर तले 30 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरिडीह मोड़ स्थित परमवीर अब्दुल हमीद चौक के समक्ष धरना कार्यक्रम (Program) का आयोजन किया गया। अध्यक्षता श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने किया।
मौके पर उपस्थित मुख्य वक्ता सीपीआई (एम) राज्य कमेटी सदस्य सह बोकारो जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने कहा कि झारखंड के रांची स्थित झारखंड का मातृ उद्योग एचईसी (हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन) केंद्र की हैवी इंजीनियरिंग मंत्रालय की हठधर्मिता के कारण आज बंदी के कगार पर है।
मंत्रालय भारत सरकार की सार्वजनिक प्रतिषठान विरोधी नीति तथा नीति आयोग के सिफारिश पर ऐसा मजदूर विरोधी और राज्य विरोधी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि यहां कार्यरत मजदूरों और अधिकारियों को पिछले सात महिने से वेतन नहीं मिल रहा है।
हमारी पार्टी चाहती है कि झारखंड सरकार (Jharkhand Government) मजदूर एवं झारखंड हित में हिम्मत दिखाये और एचईसी को टेक ओवर करने के लिए आगे आये। माकपा सरकार को साथ देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि केरल, ओड़िसा और बंगाल में पूर्व के राज्य सरकारों ने ऐसा किया है, जिसका सफल उदाहरण हमारे सामने है।
शर्मा ने कहा कि रक्षा विभाग एवं इसरो से एचईसी को लगभग 100 करोड़ रूपया का कार्य आदेश (वर्क आर्डर ) मिला हुआ है। विभिन्न कम्पनियों के पास एचईसी का 660 करोड़ रूपया बकाया है। जिसकी बड़ी राशि नीफ्ट के पास है। उक्त बकाया राशी मिल जाने पर एचईसी को मदद मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को चाहिए कि तत्काल कम से कम 100 करोड़ रूपया एचईसी को सहायता दे, जिससे मजदूरों और अधिकारियों को रूका हुआ वेतन मिल सके और उन्हें भुखमरी से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि एचइसी के पास काफी जमीन है।
झारखंड सरकार अगर एचईसी (HEC) को टेक ओवर करती है तो राज्य सरकार को जमीन का मालिकाना हक प्राप्त होगा। सरकार बैंक से लोन लेकर एचईसी का आधुनिकीकरण कर सकती है। कॉमरेड शर्मा ने आगामी 23 और 26 फरवरी को ट्रेड यूनियनों द्वारा प्रस्तावित देश व्यापी दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने को लेकर आम जनता को भी आगे आने की अपील की।
धरना कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के जिला कमिटी सदस्य विजय भोई, लोकल कमिटी सचिव मनोज पासवान, टेकामन यादव, कमलेश गुप्ता, मुस्तफा अंसारी और कन्हाय शर्मा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सुरेश कुमार, वरुण कुमार, भोला रजक, सुरेश यादव, दीनबंधु प्रसाद, पंकज महतो, समीर सेन, निजाम अंसारी, कमाल अंसारी, नबी हुसैन, मकसूद आलम, कुणाल कुमार आदि उपस्थित थे।
206 total views, 1 views today