प्रहरी संवाददाता/रामगढ़ (झारखंड)। पुरे झारखंड में इस वर्ष जून तथा जुलाई माह में अबतक अपेक्षित वर्षा नहीं होने से पुरा झारखंड सूखे की चपेट में है। इससे रामगढ़ जिला अछूता नहीं है। रामगढ़ जिला को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
इसे लेकर रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह वरिष्ठ आजसू नेता बिनू कुमार महतो उर्फ युवा टाइगर ने बीते दिनों झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मिल कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने व क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कराने की मांग करने की बात कही। उन्होंने मांग की कि झारखंड सरकार (Jharkhand Government) को रामगढ जिला को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि वर्षा नहीं होने के कारण धान का बिचड़ा बर्बाद हो गया है। नदी- नाला, खेत में पानी नहीं है। फसल नहीं होने से किसान परेशान हैं। उनके समक्ष विकट स्थित उत्पन्न हो गयी है। असाढ़ माह से सावन माह भी लगभग खत्म होने चला है, लेकिन अभी तक वर्षा नहीं हो रही है। इसे देखते हुए अति शीघ्र झारखंड सरकार सर्वे कर किसानों के हित के लिए रामगढ़ जिला को सूखाग्रस्त घोषित करें।
303 total views, 1 views today