एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। बीते कई महीनों से झारखंड की राजधानी राँची सहित पूरे झारखंड के स्वर्ण व्यवसायियों पर लगातार हत्या, डकैती-लुटपात छिनतई की घटनाएँ हो रहीं है।
इसपर राज्य सरकार यथासीघ्र अंकुश लगाये अन्यथा स्वर्ण व्यवसायी अन्य विकल्प को मजबूर होंगे। उक्त बातें राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार के राष्ट्रीय सचिव मुकेश कुमार वर्मा ने 29 जून को कही।
उन्होंने कहा कि बीते वर्ष रांची के रातु में स्वर्ण व्यवसायी ओम प्रकाश की हत्या, ओसीसी में राजेश पॉल की हत्या, थड़पख़ना में मनोज जयसवाल की हत्या की घटना ने यहां के स्वर्ण व्यवसायीयों को झकझोर कर रख दिया है।
वर्मा ने कहा कि एक महीने के भीतर रांची के बजरा स्थित पंचवटी ज्वेलर्स, बरियातु में राजश्री ज्वेलर्स तथा डीपी ज्वेलर्स में हुई डकैती की वे घोर निंदा करते है। उपरोक्त सभी मामलो में प्रशासन के हाथ पूरी तरह ख़ाली है।
कहा कि राज्य में सबसे अधिक टैक्सदाता स्वर्णकार व्यवसायी है, परंतु प्रशासन के तरफ़ से सुरक्षा शून्य है। यदि जल्द ही सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यहां के स्वर्ण व्यवसायी अन्य विकल्प के लिए बाध्य होंगे।
276 total views, 1 views today