मजदूर समस्याओं को लेकर झारखंड जेनरल कामगार यूनियन की बैठक

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखण्ड)। झारखंड जेनरल कामगार यूनियन पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने घाटकुड़ी आयरन ओर माइन्स गुवा के मजदूरों के साथ नुईयां गांव में बैठक किया। बैठक में मजदूर समस्याओं के समाधान की बात कही गयी।

आयोजित बैठक में उपस्थित मजदूरों ने कहा कि वर्ष 2002 से 2019 तक रुंगटा कंपनी में मजदूरों ने काम किया, लेकिन मजदूरों को मिलने वाली वेज स्लिप, पीएफ रसीद, ग्रेच्युटी का लाभ ओने पौने दाम मजदूरों को भुगतान किया गया।

इसके अलावा बहुत सारे मजदूरों को अब तक किसी भी तरह का राशि नहीं दिया गया। इसको लेकर पदयात्रा, धरना, प्रदर्शन जिला उपायुक्त चाईबासा के समक्ष करने के बाद अब सहायक श्रम आयुक्त केंद्रीय चाईबासा के समक्ष मामला चल रहा है।

कहा गया कि इस मामले में मजदूरों का पक्ष रखने के लेकर बीते 20 मार्च को ऑफिस से नोटिस भेजते हैं, परंतु मजदूर के पास उक्त नोटिस एक मई को दिया गया है। अतः आज मजदूर की हालात बद से बदतर हो चुका है। सारा डाक्यूमेंट्स लेबर ऑफिस में जमा कर चुका है। फिर भी लेबर ऑफिस से इस मामले में और दस्तावेज सलंग्न करने का नोटिस भेजा जा रहा है।

इससे साफ पता चलता है, कि कार्यरत मजदूरों का मजदूरी घोटाला, हाजरी घोटाला, बी रजिस्टर में नाम फर्जी तरीके से कम समय का लेखा-जोखा बना हुआ है।

बैठक में मजदूर नेता व् जिप सदस्य मानसिंह तिरिया ने कहा कि गरीब मजदूरों को तंग कर तबाह करने का और ऑफिस दौड़ाकर परेशान करना पूंजीपतियों की चाल है। ऐसे में रुंगटा कंपनी से हिसाब लेने के लिए रणनीति बनाई गई कि अगला कार्यक्रम चालियामा गेट जाम करने का किया जाएगा।

जब तक मजदूरों का हिसाब नहीं करेगा, तब तक गेट जाम किया जाएगा। मौके पर झारखंड जनरल कामगार यूनियन समर्थित काफी संख्या में कार्यरत महिला पुरुष मजदूरगण उपस्थित थे।

 217 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *