प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में ललपनिया स्थित यूनियन कार्यालय में झारखंड जनरल मजदूर यूनियन (General Labour Union) की बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आगामी 23 से 24 फरवरी को आम हड़ताल की घोषणा में शामिल हने को लेकर बैठक में चर्चा किया गया।
जानकारी के अनुसार एक्टू से संबद्ध झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन शाखा टीटीपीएस (Branch TTPS) की बैठक ललपनिया यूनियन कार्यालय मे 7 जनवरी को आयोजित किया गया।
अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष उमेश राम ने की। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि ठेका मजदूरों को वाजिब हक के लिए यूनियन द्वारा आन्दोलन जारी रहेगा ।
उन्होंने आगामी 23-24 फरवरी को श्रम कानूनों में संशोधन करने एवं मजदूर वर्ग पर हमला के खिलाफ सयुंक्त ट्रेड यूनियनो के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की घोषणा की एवं आम हड़ताल को जोरदार ढंग से सफल बनाने की बात कही।
साथ ही कहा कि अगामी 9 जनवरी को आहूत ललपनिया में ठेका मजदूरों का एकदिवसीय कन्वेंशन को बढते कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया है ।
मौके पर सामु दास मुंडा, हकीम अंसारी, बीरेन्द्र यादव, गुलाब ठाकुर, प्रदीप केवट, अविनाश सोरेन, सागर मरांडी, महेश साव, गुलजार अंसारी, हकीमुदीन अंसारी, मदन मांझी, इरफान अंसारी आदि उपस्थित थे।
203 total views, 1 views today