विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद में ललपनियाँ में एक्टू से संबद्ध झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष उमेश राम ने किया।
झारखंड जनरल मजदूर यूनियन शाखा द्वारा आयोजित बैठक में निर्णय लेते हुए कहा गया कि टीटीपीएस के अधीन कार्यरत ठेका कामगारों को न्यूनतम मजदूरी की दर से भुगतान नहीं किया जा रहा है।
साथ हीं ठेका कामगारों को व्यक्तिगत गेट पास नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा ठेका कामगारों को नियमित समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है।
बोनस एवं पी एफ की राशि नहीं काटी जा रही है। अध्यक्ष राम ने कहा कि महाप्रबंधक टीटीपीएस ललपनियाँ मुख्य नियोजक के नाते मजदूरों की समस्या का निदान अविलंब करें।
यूनियन सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि प्रबंधन वर्षों से ब्रेक मेंटेनेंस के कामकारों का शोषण करते आ रही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीटीपीएस प्रबंधन खुल्लम खुला श्रम कानूनों का उल्लंघन कर रही है।
श्रम विभाग के अधिकारी भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में अक्षम साबित हो रही है। इन सवालों को लेकर हमारी यूनियन चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएगी।
मौके पर सामु दास मुंडा, साबिर अंसारी, अविनाश सोरेन, इरफान अंसारी, मदन मांझी, सागर मरांडी, प्रदीप केवट, बुधन तुरी, बाबू चंद्र, वीरेंद्र रविदास, विनोद गोप, वीरेंद्र यादव, वीरा लाल मांझी सहित दर्जनों श्रमिक उपस्थित थे।
225 total views, 1 views today