विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में ललपनियाँ स्थित लुगुबुरू घंटा बाडी में 26 दिसंबर को झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश राम ने किया।
बैठक मे डीवीसी कोडरमा प्लांट (DVC Koderma Plant) में बीते 15 दिसंबर को दुर्घटना से मृत मजदूर को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा किया गया। इस अवसर पर अगामी 5 जनवरी को एक दिवसीय मजदूर कन्वेंशन एवं माले गोमियां प्रखंड कमिटी का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पर निर्णय लिया गया।
वहीं फरवरी में तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनियाँ के ठेका मजदूरों की समस्याओं के सवालों को लेकर महाप्रबंधक टीटीपीएस प्रशासकीय भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया।
बैठक की समाप्ति के बाद डीवीसी प्रबंधन कोडरमा के मजदूर विरोधी रवैया के खिलाफ यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश राम, सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं उपाध्यक्ष सामू दास मुंडा के संयुक्त नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया एवं डीवीसी प्रबंधन कोडरमा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये गए।
मौके पर मुख्य रूप से लालू महतो, जुबेर अंसारी, सचिन साव, सरवन किस्कू, विजय मांझी, सागर मरांडी, लालजी टूडू, वीरा लाल, प्रदीप केवट, इरफान अंसारी, महेश साव, तबरेज अंसारी, गुलाब ठाकुर, वीरेंद्र प्रसाद यादव, बुधन तुरी, सलीम अंसारी, लक्ष्मण गोप, वीरू माझी सहित दर्जनों श्रमिक मौजूद थे।
329 total views, 1 views today