प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। लगातार वादा खिलाफी कर रही है झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड। उक्त बातें 14 जनवरी को भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने कही।
उन्होंने कहा कि बीते वर्ष 16 अक्टूबर से चालू किए गए 33/11 केवीए क्षमता के ललपनिया पावर सब स्टेशन से 3 माह बाद भी पोषक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नहीं होने से इलाका में रहनेवाले रहिवासियों में काफी निराशा है।
उक्त सब स्टेशन को चालू करने के लिए आंदोलन कर रहे भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी महमूद ने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उक्त सब स्टेशन को उपयोग में नहीं लाया गया था।
कहा कि जन अभियान द्वारा सब स्टेशन को चालू किए जाने की मांग उठाए जाने के बाद अधीक्षण अभियंता ने सब स्टेशन को बीते वर्ष 16 अक्टूबर से चालू तो करवा दिया गया, किंतु पोषक क्षेत्र के 70 से भी अधिक गांव में से निकट के मात्र तीन गांव-खखंडा, लवालौंग और पैसराटांड़ को ही बिजली आपूर्ति की जा रही है।
आंदोलनकारी महमूद ने कहा कि उक्त सब स्टेशन में नौ फीडर है, जिसमें मात्र खखंडा फीडर का आंशिक उपयोग किया जा रहा है। शेष आठ फिडर को, विशेष कर महुआटांड एवं ललपनिया फिडर को चालू करने की तैयारी को बार-बार टाला जा रहा है। महमूद ने बिजली वितरण निगम के उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर संपूर्ण पोषक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अविलंब चालू नहीं करने पर पुनः आंदोलन की चेतावनी दी है।
103 total views, 2 views today