परीक्षा के प्रथम पाली में 7030 एवं द्वितीय पाली में 7009 परीक्षार्थी शामिल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग सचिव रांची द्वारा झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2021 हेतु बोकारो जिला के कुल 17 (सत्रह) केन्द्रो पर 3 जुलाई को दो पाली में आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
कड़ी सुरक्षा के बीच प्रथम पाली में 10068 में 7030 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 3038 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 10068 में 7009 परीक्षार्थी शामिल हुए 3059 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा गेट से लेकर परीक्षा कक्ष तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। वीडियोग्राफी के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी निगरानी की जा रही थी।
सभी परीक्षा केंद्रो पर दंडाधिकारी व स्टैटिक्स दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती किया गया था। उक्त परीक्षा के संचालन हेतु नोडल पदाधिकारी के रुप में सादात अनवर, अपर समाहर्त्ता बोकारो को प्रतिनियुक्त किया गया था।
206 total views, 1 views today