प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। रांची से गिरिडीह के पारसनाथ में कांग्रेस के चिंतन शिविर जाने के क्रम में झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) प्रभारी अविनाश पांडेय का 20 फरवरी को फुसरो मे हिंदुस्तान पुल के समीप बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी पांडेय ने बताया कि इस चिंतन शिविर में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात के अलावा वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव (Assembly elections and Lock Sbha elections) पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि इस चिंतन शिविर में कांग्रेस को प्रदेश में कैसे मजबूत किया जाए इस पर चर्चा होगी। जिसे लेकर सभी शीर्ष नेताओं को चिंतन शिविर में बुलाया गया है।
उन्होंने बताया कि 2019 में उनकी पार्टी ने जो भी मेनिफेस्टो में वादा किया था उसकी क्या स्थिति है और वह कितना धरातल पर उतरा है, इस पर भी नेताओं के साथ चर्चा होगी। साथ हीं झारखंड में भाषा विवाद जैसे मुद्दे पर पार्टी अपना स्टैंड साफ करेगी।
उन्होंने कहा कि इस चिंतन शिविर में संगठन को मजबूत बनाने के अलावा राज्य के राजनीतिक हालात पर भविष्य का रास्ता ढूंढने में जुटी राजनीतिक चर्चाओं के साथ साथ सरकार के बीच समन्वय और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जैसे मुद्दे पर पार्टी नेता खुलकर विचार रखेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित हो रहे इस चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय और सह प्रभारी उमंग सिंगार सहित राज्य के सभी विधायक शामिल होंगे।
प्रदेश प्रभारी को स्वागत करने वालो में कुमार गौरव सिंह, श्यामल कुमार सरकार, नीतू सिंह, छेदी नोनिया, प्रताप सिंह, मानिक दिगार, प्रदीप सिंह, गणेश मल्लाह, साधु बाउरी, श्रीकांत मिश्रा, गीता देवी, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, सरदार लक्की सिंह, राजेश्वर सिंह, आदि।
जयराम सिंह, विनोद चौहान, राकेश सिंह, श्रीराम चौहान, मुरारी सिंह, मोहम्मद हसनैन, पुनीत महतो, अशोक अग्रवाल, विलियम फ्रांसिस, शिवनंदन चौहान, रिंकू सिंह, संतोष सिंह आदि शामिल थे।
227 total views, 1 views today