झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का आकार बढ़ा

मिलन समारोह में दर्जनों मजदूरों ने झाकोमयू का थामा दामन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोयला क्षेत्र में सक्रिय झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन द्वारा 19 सितंबर को बोकारो जिला के हद में कल्याण मंडप करगली में कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में कोयला कामगारों ने झाकोमयू की सदस्यता ग्रहण की।

बीएंडके क्षेत्र द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय सचिव आभाष चन्द्र गागुली और संचालन विश्वेश्वर रविदास ने किया। इस अवसर पर समारोह में दूसरे संगठनों को छोड़कर मजदूर नेता किशोर कुमार के नेतृत्व मे दर्जनों कामगारों ने यूनियन का दामन थामा। इस अवसर पर यूनियन के रिजनल सचिव जयनारायण महतो ने कहा कि हमारा उद्देश्य पूरे कोयलांचल में संगठन को मजबूत करना है।

उन्‍होंने कहा कि किसी भी यूनियन की रीढ़ मजदूर होते हैं। इसलिए अधिक से अधिक मजदूरों को यूनियन से जोड़ना है। संगठन को और मजबूत बनाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन हमेशा मजदूरों के हक और अधिकार को लेकर संघर्ष करता रहा है। आने वाले दिनों में किसानों को जमीन के बदला मुआवजा, नियोजन, मजदूरों की सुरक्षा, वेतन समझौता, प्रमोशन जैसे मुद्दों को लेकर पूरे सीसीएल में अनेक आंदोलन किए जाएंगे।

सीसीएल प्रबंधन और केंद्र व राज्‍य सरकार पर क्षेत्रीय सचिव ने मजदूर विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया। कहा कि निजीकरण के कारण गरीब मजदूरों के सिर पर लगातार छंटनी की तलवार लटक रही है। आने वाले दिनों में संघर्ष को और तेज करने की आवश्यकता है। यदि संगठित होकर मजदूर आन्दोलन नहीं करेंगे तो सरकार और प्रबंधन अपनी गलत मंशा में कामयाब हो जाएंगे। इसलिए एकता बनाकर इनके गलत नीति के खिलाफ संघर्ष करने की जरूरत है।

इस अवसर पर यूनियन मे शामिल होनेवालो मे दिनेश प्रसाद महतो, अवनीत कुमार, जितेंद्र राम, विनीता प्रसाद, किरण देवी, चंदन क्षत्रि, तन्मय डे, अभिषेक रजक, सुधीश कुमार, राजेश वर्मा, केदार प्रसाद, कार्तिक महतो, दिनेश मुंडा, मंटू दास, रामदास सिंह, राजाराम, हरीभजन सिंह, शांति देवी, सोनिया देवी, प्रवीण सिंह, दासो महतो, जसवंत सिंह, सजीवन प्रसाद सिंह, सोमरू लाल, गौरव पासवान, आदि।

राजकुमारी, भोलाराम, द्वारिका घोष, ममता सिंह, बीना देवी, देवी घोष, अरुण कुमार मंडल, लखेन्दर, लाल बाबू, ममता महतो, आरती देवी, समीर वेलास कुजूर, मालती दत्ता, निरंजन मिंज, मोहम्मद कमरुद्दीन, अरुण कुमार, भोला राम, परमेश्वर रजवार, माधव मुंडा, पूजा रानी साहू, सुनीता कुमारी, सुनीता देवी, मीना देवी, पिंकी कुमारी, चंद्रदीप कुमार, शंकर कुमार साहू, फूल कुमारी देवी, रेखा कुमारी, मनीषा कुमारी, जितेंद्र घासी, सत्यनारायण नोनिया, बूगली बाई, जयेश कुमार आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर झरिलाल हांसदा, रंजीत महतो, दीपक महतो, बनवीर मिश्रा, पान बाबू केवट, राम अवतार सिंह, घुनु हांसदा, जय नाथ मेहता, गोपाल गुप्ता, अशोक महतो, चंद्रदेव महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 215 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *