एसडीओसीएम प्रबंधन के साथ झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन ने की एजेंडा बैठक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन प्रतिनिधियो के साथ 27 जुलाई को एसडीओसीएम (कल्याणी) प्रबंधन के साथ एजेंडा बैठक का आयोजन किया गया।

आयोजित एजेंडा बैठक में एसडीओसीएम के परियोजना पदाधिकारी शैलेश प्रसाद ने यूनियन द्वारा प्रस्तुत 15 सूत्री मांग पत्र के समाधान का आश्वासन दिया। यूनियन द्वारा प्रेषित मांग पत्र में परियोजना क्षेत्र के कॉलोनीयों की सफाई, आवास मरम्मति, शुद्ध पानी की व्यवस्था, पदोन्नति, 3 साल से एक जगह जमे कर्मचारियों को स्थानांतरित करने, खदान को विस्तारित करने, विस्थापितों को नौकरी एवं मुआवजा देने बात कही गयी है।

एजेंडा बैठक में प्रबंधन की ओर से अमला पदाधिकारी तौकीर आलम, खान प्रबन्धक राजीव कुमार, असैनिक विभाग के राजन कुमार चौधरी, इलेट्रिकल के अभिषेक कुमार, यूनियन की ओर से केन्द्रीय महामंत्री बिनोद चौधरी, सीसीएल जोनल सह ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष बैजनाथ महतो, परियोजना अध्यक्ष जमालुद्दीन अंसारी, आदि।

सचिव कयूम आलम, बुटल महतो, शिवधनी पटेल, पांचू राम, बीरन लोहार, समीरुदीन अंसारी, नरेश महतो, राखो हरि, रंजीत राय, घनश्याम महतो, प्रेमचंद महतो, कालीचरण मांझी, अजय साव, चन्दन राम, गणेश रजवार, प्रवीण कुमार, विधा कामीन, सुमिया कामीन आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

 90 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *