झारखंड बार काउंसिल सदस्य मिसेज एशिया रिंकू भगत पहुंची तेनुघाट

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। झारखंड बार काउंसिल रांची की सदस्य एवं मिसेज एशिया रिंकू भगत 22 जनवरी को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट पहुंची। यहां उन्होंने अधिवक्ता संघ कार्यालय पहुंचकर संघ के अधिवक्ताओं से मिलकर सभी को नव वर्ष की बधाई दी।

इस अवसर पर रिंकू भगत ने पत्रकारों से भेंट में बताया कि कोरोना काल में अधिवक्ताओं को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा। वह सभी अधिवक्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही है। साथ ही बताया कि बहुत जल्द फिजिकल कोर्ट शुरू होने जा रहा है। उसके बारे में अधिवक्ताओं को जानकारी दे रही है कि किस तरह फिजिकल कोर्ट में उपस्थित होना है। साथ ही बताया कि झारखंड के बहुत सारे अधिवक्ता संघ में चुनाव लंबित है। वहां पर चुनाव नहीं हो रहा है। अब वहां पर भी चुनाव हो जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह देखा जा रहा है कि बिहार, बंगाल आदि कई जगह पर चुनाव किया गया या हो रहा है। अधिवक्ताओं को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? आगे बताया कि तेनुघाट में कई अधिवक्ता जो दुर्घटना अथवा बीमारी से ग्रस्त हुए हैं उन्हें भी मेडिक्लेम दिलाया जाएगा। यहां के अधिवक्ता राकेश कुमार जो दुर्घटना ग्रस्त एवं पूरी तरह से अपंग हुए हैं वह पूरी तरह से परेशान है। लगभग डेढ़ वर्षों से कोर्ट नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें भी जल्दी मेडिक्लेम दिलाया जाएगा। यहां के अधिवक्ताओं को एक संदेश देना चाहती हैं कि बहुत जल्द उम्मीद है कि 26 जनवरी के बाद से ही फिजिकल कोर्ट शुरू होगा। उसके लिए यहां भी सभी अधिवक्ताओं को सामाजिक दूरी, मास्क का पालन एवं सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा। जिससे वह अपनी सुरक्षा कर पाएंगे। साथ ही वे झारखंड सरकार से आग्रह करती है कि अधिवक्ता को भी जल्द से जल्द कोरोना वेक्सीन दिया जाए ताकि वह भी फिजिकल कोर्ट कर सके। इस अवसर पर तेनुघाट अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, प्रदीप कुमार वर्मा, सुभाष कटरियार उर्फ राजाजी, रितेश जयसवाल, अजीत कुमार लाल, वकील महतो, प्रसनजीत चटर्जी, महेश कुमार ठाकुर सहित संघ के अधिवक्ता गण मौजूद थे।

 380 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *