विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। झारखंड आंदोलनकारी आयोग के सदस्य से आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने भेंट की। आयोग के सदस्य ने लंबित पड़े आवेदनों का जल्द निपटारा का उन्हें आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला में वर्षों से लंबित पडे़ झारखंड आंदोलनकारी के आवेदनों का शीघ्र निपटारा के लिए झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पंचानन महतो के नेतृत्व में 21 दिसंबर को बोकारो जिला के दर्जनों आंदोलनकारी
चिन्हितकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो से रांची स्थित आयोग मुख्यालय में भेंट कर वार्ता की।
महमूद ने आयोग को अवगत कराया कि बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के मोहम्मद असगर, सरजू गोस्वामी, दशरथ मोदी, पेटरवार प्रखंड के जगदंब महतो, राजू मांझी, गणेश मुर्मू , रामफल रजवार, नंदलाल महतो, गोमिया प्रखंड के दसई रविदास, गुरु चरण महतो आदि आंदोलनकारीयों का आवेदन पिछले 9 सालों से निष्पादन के प्रत्याशा में लंबित पड़ा है।साथ ही कहा कि उपर्युक्त आवेदकों द्वारा नए प्रपत्र में भी आवेदन दिया गया है, लेकिन निष्पादन नहीं हो रहा है।
आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो ने आवेदनों का शीघ्र निपटारा किये जाने का भरोसा देते हुए कहा कि पर्याप्त संख्या में स्टाफ नहीं होने के कारण आवेदनों के निपटारे में विलंब हो रहा है। आयोग सदस्य महतो ने कहा कि वर्षों से लंबित आवेदनों का प्राथमिकता देकर निपटारा कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में महेश रजवार, चुंबन महतो, दशरथ मांझी, महेश्वर मांझी आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
68 total views, 3 views today