ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झालसा रांची के द्वारा अखबारों में छपी खबर को स्वत: संज्ञान लिया गया। जिसमें बीते 8 मई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो-कथारा मुख्य मार्ग पर बेरमो खटाल के समीप सड़क मार्ग पर ट्रेक्टर द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने से पिछरी निवासी बालेश्वर रजवार घायल हो गये थे तथा उनके जीजा सोमर रजवार की मृत्यु हो गई थी।
इस मामले में झालसा रांची द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Bokaro Pradeep Kumar Srivastava) को निर्देश दिया गया कि, इस दुर्घटना में मृतक के परिजनों एवं घायल को उचित विधिक सहायता प्रदान किया जाए।
इस संबंध में बोकारो के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो निभा रंजन लकड़ा एवं बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम दीपक कुमार साहू (SDJM Deepak Kumar Sahu) ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटना में मृतक एवं घायल के परिजनों से संपर्क स्थापित किया।
इस मामले में पारा लीगल वालंटियर को प्रतिनियुक्त कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। इसी कड़ी में 11 मई को घायल के परिजन के पास पहुंच कर आवेदन लिया गया और उन्होंने विधिक सहायता हेतु आवेदन समर्पित किया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो ने कहा कि इस मामले में क्लेम केस दाखिल करने के लिए अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति तेनुघाट के द्वारा पैनल अधिवक्ता को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। शीघ्र ही उनके द्वारा न्यायालय में क्लेम केस दाखिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मामले में उपायुक्त (Deputy Commissioner) बोकारो से संपर्क स्थापित कर मृतकों एवं घायलों के परिवारजनों को विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इनके छोटे-छोटे बच्चों को फोस्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रदान कराने हेतु भी कार्यवाही की जा रही है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो पीड़ित परिवार को हर तरह की कानूनी मदद एवं विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कराने हेतु कृत संकल्पित है।
स्थानीय पारा लीगल वालंटियर को इस परिवार की निरंतर मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाने में पारा लीगल वालंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
238 total views, 1 views today