क्षेत्रिय सचिव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल कर्मियों का वेतन समझौता लगातार टल रहा है। असंगठित मजदूरों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है। इस समस्या के साथ 22 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (झाकोमयू) ने 26 नवंबर को सीसीएल जीएम कार्यालय बीएंडके के समक्ष प्रदर्शन जोरदार किया।
झाकोमयू एरिया सचिव आभाष चंद्र गांगुली के नेतृत्व में मजदूरों, कर्मचारियों और विस्थापितों ने समस्याओं के समाधान की मांगों को लेकर नारेबाजी की। साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार को मांग पत्र सौंपा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव गांगुली ने कहा कि ग्यारहवां राष्ट्रीय वेतन समझौता शीघ्र लागू करने, परियोजना के तहत आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मचारियों और मजदूरों को हाइ पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतनमान का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से सुनश्चित कराने, परियोजना में कार्यरत चिकित्सा घोषित अयोग्य कर्मचारियों और मजदूरों के आश्रितों को 9:3:0 के तहत अनुकंपा के आधार पर पूर्व की भांति नौकरी देने, परियोजना में वर्षो से एक पद पर कार्यरत कर्मचारियों और मजदूरों को प्रोन्नति करने आदि की मांग की है।
इसके अलावा परियोजना में ली गई जमीन से हुए विस्थापित को कोल इंडिया पुनर्वास नीति के तहत नियोजन और संबंधित एक्ट के तहत चार गुण मुआवजा आवंटित करते हुए विस्थापितों को पहचान पत्र और पुनर्वास समिति का गठन करने, विस्थापितों को वैकल्पिक रोजगार के तहत कोयला उत्पादन का 40 प्रतिशत कोयला रोड सेल ई ऑक्सन के माध्यम से देकर रोजगार देने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
मौके पर पान बाबू केवट, झरिलाल हांसदा, बिंदेश्वर रविदास, गणेश सतनामी ,रीतलाल महतो, राजेश वर्मा, दिलीप मुर्मू, गोपाल गुप्ता, भुनेश्वर महली, आकाश यादव, नेमीचंद रविदास, रघुनाथ रविदास, विनोद रविदास सहित दर्जनों कामगार मौजूद थे।
246 total views, 1 views today