सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य (जगन्नाथपुर) मानसिंह तिरिया द्वारा 19 मई को सड़क निर्माण का निरीक्षण किया गया। झाजेकायू जिलाध्यक्ष ने निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र के सरबिल से उईसिया तक 3.850 किलोमीटर सड़क निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है। उक्त सड़क निर्माण में काफी अनियमितता का आरोप लगाते हुए तिरिया ने कहा कि सड़क, पुल निर्माण में मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी मात्र 300/- रुपया दिया जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 346 रुपया है।
उन्होंने बताया कि यहां मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी से कम भुगतान किया जा रहा है। मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी के दर पर भुगतान कराया जाए। सड़क निर्माण में कूल नौ पुलिया बोल्डर जुड़ाई निर्माण किया गया है। पुल निर्माण कार्य सामग्री में काफी अनियमितता बरती गयी है। बालू के जगह गिट्टी डस्ट मिलाकर कार्य कराया गया है, जो टिकाऊ नहीं है।
पुल निर्माण कार्य का एस्टीमेट में जो निर्धारित सामग्री देना है उसे पूरा कराया जाए। अन्यथा गांव के सभी ग्रामीणो द्वारा गिट्टी डस्ट सामग्री लगाने के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तिरिया ने बताया कि निरिक्षण के क्रम में पाया गया कि कार्यस्थल पर कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता को लेकर जेई अभिलेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा। पुलिया एवं सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर एक ज्ञापन श्रम अधीक्षक चाईबासा तथा उपायुक्त को सौंपा जाएगा।
मौके पर सुरेश सिंकु, बुधराम सिंकु, राजेश सिंकु, अनिल सिंकु, अनीता सिंकु, सोमवारी आडा, जाबनी दिग्गी, सोमवारी गोप, सुरु आडा आदि मजदूर उपस्थित थे।
387 total views, 1 views today