राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) बोकारो थर्मल के केंद्रीय मार्केट स्थित गोल्ड हाउस नामक ज्वेलरी दुकान की दिवार में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने लगभग चार लाख मुल्य के जेवर की चोरी कर फरार हो गए। घटना बीते 9-10 नवंबर की देर रात्रि की बतायी जा रही है।
बताया जाता है कि उक्त सेंधमारी की घटना की जानकारी ज्वेलरी दुकान मालिक दीपू वर्मा को तब चली जब उन्होंने 10 नवंबर को दुकान खोला। घटना की सूचना मिलने के बाद बोकारो थर्मल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना स्थल का गहनता से मुआयना किया। कयास लगाया जाता है कि चोर दुकान के पीछे गली के अन्दर की दिवार में सेंधमारी कर दुकान के अन्दर घुसे थे।
दुकान मालिक दीपू वर्मा ने बताया कि वे बीते 9 नवंबर की रात्रि दुकान बंद कर अपने घर गये थे। दूसरे दिन 10 नवंबर की सुबह दुकान खोलने के बाद चोरी होने का पता चला। कहा कि दुकान में रखे लगभग चार लाख रुपए की लागत के सोने चांदी के जेवर की चोरी हुई है। जिसकी लिखित सूचना बोकारो थर्मल पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की गयी है। समाचार प्रेषण तक मामले के उदभेदन की सूचना नहीं है।
169 total views, 1 views today