प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर थाना के हरिहरनाथ ओपी अंतर्गत रजिस्ट्री बाजार परिसर से बीते 27 दिसंबर की देर रात आग्नेयास्त्रों से लैस अपराधियों ने आभूषण की तीन दुकानों का ताला व शटर काटकर एक लाख रुपए से अधिक के चांदी के आभूषण ले भागे। एक अन्य दुकान का शटर भी अपराधियों ने काट डाले मगर ऐन मौके पर गश्ती पुलिस के पहुंचने पर चोर चोरी की घटना को अंजाम नही दे सके।
जानकारी के अनुसार चोरी की बारदात के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस दल ने चोरो का पीछा भी किया पर अंधरे का लाभ उठाकर सभी अपराधी भागने में सफल रहे।घटना स्थल से पुलिस ने भाग रहे अपराधियों के पास से गिरे एक जिंदा कारतूस को बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार बीते 27-28 दिसंबर की रात्रि एक से डेढ़ बजे घटी इस घटना की जानकारी दुकानदारों को सीसीटीवी के माध्यम से घर पर ही मिल गई थी कि अपराधी शटर काट रहे हैं। वहीं से गश्ती पुलिस को फोन किया गया।
अपराधियों के रहते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई, बावजूद इसके अपराधियों ने बड़े ही इत्मीनान से जेवर निकालकर सभी डब्बे निकट स्कूल के छज्जे पर रख दिया था।
घटना की सूचना पाते ही सोनपुर के एएसपी अंजनी कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने श्वान दस्ते का भी सहयोग लिया पर समाचार प्रेषण तक कोई सुराग नही मिल पाया है। जिन दुकानों में चोरी हुई उनमें अंबिका ज्वेलर्स, रौशन ज्वेलर्स आदि सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। पर सबकी दुकानें अलग-अलग एक ही मार्केट में है।
147 total views, 1 views today